मनपा एल विभाग सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर मौन
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -168 अंतर्गत सुन्नी मुस्लिम कब्रस्तान के बगल मे में गटर नाले की जमीन पर अवैध कब्जा कर क्लेकटर आरक्षित शासकीय भूखंड पर भूमाफिया हनिफ अजमेरी द्वारा खुलेआम मनपा के महसूल की चोरी करते हुए, 40 से 80 रूम का व्यावसायिक गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण पिछले तीन महिनो से लगातार जारी है। उक्त विषय की शिकायत लगातार मनपा एल वार्ड के अधिकारी सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे को की गयी है। मगर मनपा एल विभाग प्रशासन ने इस अवैध तरिके से गटर नाले के जमीन के कब्जे को अभी तक नहीं हटवाया है,तमाम शिकायकर्ताओ ने जिलाधिकारी से लेकरं मनपा के उच्चअधिकारियो तक शिकायत पर शिकायत कर रहे है मगर अब तक कोई कारवाई व जांच करने के निर्देश नही दिए हैं। बस 354 A स्टॉप वर्क नोटीस देकर भ्रष्ट अधिकारी धनाजी हेर्लेकर किरणकुमार अन्नमवार, व मनोज हुलगे ने बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार की रबडी चाटकर भूमाफिया हनिफ अजमेरी व उसके अवैध नवनिर्माण व गटर नाले की जमीन को कब्जा करने मे मदद की है।
मैं मनपा आयुक्त भूषण गागरणी व अतिरिक्त आयुक्त डॉ मनोज सैनी आपसे अपील करता हु की उक्त प्रकरण की जांचं जल्द से जल्द करवाकर गटर नाले की जमीन भूमाफिया हनिफ अजमेरी से मुक्त किया जाए, जिससे आने वाले बरसात मे 26 जुलाई जैसी अप्रिय घटना ना घटित हो और उक्त गटर नाला कब्जा करने वाले भूमाफिया के चलते तमाम आम जनमानस को मुसीबत का सामना ना करना पडे ।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब