
भाटपार रानी /देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा) भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के रतसिया कोठी में स्थित श्री बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान व बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त सभागार में भारत के वीर पुत्र वीर महाराणा प्रताप व देवरिया जिले के यूपी बिहार सीमा स्थित यूपी के आखरी छोर पर निरंतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा आमजन गांव गरीब के बच्चों को उपलब्ध कराने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले विद्यालय परिवार श्री बबन सिंह शिक्षण संस्थान के कुल मुख्य देवरिया जिले के लाल तथा संस्थान के कुल मुख्य राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा दो-दो बार सम्मानित तेज प्रताप सिंह का जन्मदिन विद्यालय परिवार द्वारा मनाया गया जिसमें नर्सरी प्लेवे के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित मनोहारी पेंटिग भेंट की गई।
वहीं प्राप्त समाचार के मुताबिक कार्यक्रम में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई इस बीच कुल मुख्य द्वारा अपने परिजन सहित केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। वहीं सभा को संबोधित कर सांसद द्वारा कुल मुख्य तेज प्रताप सिंह के त्याग,समर्पण व उनके अनेक उपलब्धियों, पर प्रकाश डाला गया साथ ही उन्हें दीर्घायु होने की अपनी शुभकामनाएं दी गई। सभा को संबोधित कर मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज प्रबंधक एवं भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह द्वारा कुल मुख्य को जन्मदिन की अपनी शुभकामनाएं दी गई। कुल मुख्य द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया गया। संस्थान के प्रबंधक डॉ भानु प्रताप सिंह व संस्थान के निदेशक एवं पत्रकार तथा पत्रकार संघ के राष्ट्रीय प्रभारी चंद्रप्रताप सिंह के साथ पूरे परिवार ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों का सम्मान करते हुए आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। जन्मदिन के इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार से संस्थान के प्राचार्य राकेश रंजन , भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, अमित शाही , मंटू पटेल , संतोष पटेल , साधु सिंह, अमित पवार सिंह, बबलू सिंह, संतोष सिंह , अजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह , श्रीनिवास यादव , टाइगर यादव तथा छात्र छात्राएं , अध्यापक वृन्द आदि उपस्थित थे ।
More Stories
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस