July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी-२२ अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित हुए रोशन राव

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )आदियोगी आश्रम के सचिव रोशन राव को रशियन कल्चर सेंटर सभागार काठमांडू नेपाल में अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड २२ राष्ट्रों के ध्वजों के नेतृत्व में आयोजित जी-२२ समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में २२ राष्ट्रों के मनोनीत सदस्यों द्वारा रोशन राव के १२ वर्षों के कठिन परिश्रम दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए अतुलनीय कार्यों का अवलोकन कर राव जी को विशेष रूप से नेपाल में २७ दिसंबर को स्वागत किया गया वह २८ दिसंबर को नेपाल सरकार के उच्च महामहिमों के कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया २८ दिसंबर २०२३ को आदियोगी आश्रम के सचिव रोशन राव को रशियन कल्चर सेंटर सभागार कमल पोखरी काठमांडू नेपाल में अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड २२ राष्ट्रों के ध्वजों के नेतृत्व में आयोजित जी-२२ समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में २२ राष्ट्रों के मनोनीत सदस्यों द्वारा रोशन राव १२ वर्षों के कठिन परिश्रम दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए अतुलनीय कार्यों का अवलोकन कर राव जी को विशेष रूप से नेपाल में २७ दिसंबर को स्वागत किया गया वह २८ दिसंबर को नेपाल सरकार के उच्च महामहिमों के कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया इस अवसर पर महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल,न्यायमूर्ति परमानंद झा,ने राष्ट्र की टोपी भेंट कर स्वागत किया,लोकेंद्र बहादुर चंद्र पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल ने साल,सुशील टोकरी राज्य मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक नेपाल सरकार ने मंडल,इदिंरा राणा मगर,उपसभामुख नेपाल सरकार ने अभिनंदन पत्र,डॉ शिवमाय तुम्बाडफे प्रथम महिला उपसभामुख नेपाल सरकार ने स्मृति चिन्ह, गणेश शाह,पूर्व मंत्री नेपाल ने फोल्डर,डॉ विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान ने बैज,श्रीफल कुमारी मोक्तान कैबिनेट मंत्री बागमती प्रदेश नेपाल,न्यायमूर्ति गिरीशचंद्र पुर्व न्यायाधीश नेपाल,सर्वोच्च न्यायालय विमलेशनिधि पूर्व उप प्रधानमंत्री नेपाल,जी-२२ समरसता अवार्ड प्रदान किया ।