
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l देवरिया-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर भरथुआ चौराहे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोग घायल हो गएl घायलों में एक व्यक्ति के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त अरुण कुमार मिश्र पुत्र चंद्र शेखर मिश्र निवासी 735/657 भटवलिया वार्ड नंबर 4 देवरिया के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है । विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा हैl
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन