सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ब्लॉक इकाई सलेमपुर के बी0आर 0सी0 सलेमपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सलेमपुर की ब्लॉक का गठन किया गया। जिसमे एक स्वर में ज्योति गुप्ता को संयोजक ,निरंकार यादव ,अभिषेक कुशवाहा , चन्दन उपाध्याय को सह संयोजक,देवानंद को सदस्यता प्रमुख शशिकांत भास्कर को सह सदस्यता प्रमुख , बृजेश जयसवाल को मीडिया प्रभारी तथा बैजनाथ कुशवाहा को सह मीडिया प्रभारी संरक्षक के रूप में कमलाकांत वर्मा ,उग्रसेन सिंह ,जनार्दन पाल को नियुक्त किया गया। चयन के उपरांत संयोजक ज्योति गुप्ता ने कहा कि शिक्षक हित हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी । सह संयोजक चंदन उपाध्याय ने कहा कि ब्लॉक इकाई की सभी समस्याओं का तत्काल निवारण कराया जायेगा।सदस्यता प्रमुख देवानंद ने कहा कि शिक्षक हित और समस्याओं के लिए प्रयास किया जाएगा किसी तरह का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक शजय शिवचंद, जिला सह संयोजक ,जिला कार्यकारिणी के साथ साथ विभिन्न ब्लॉक के संयोजक तथा कार्यकारिणी के साथी सहित नर्देश्वर मणि,ज्ञानेश यादव ,बागिश दत्त,विवेक मिश्र ,शशांक मिश्र,आशुतोष,राघवेंद्र ,
अमरेंद्र, एहसानुल हक, अमित यादव,सुधीर मिश्र,मुकेश पाण्डेय, महेंद्र यादव,शिवाकांत , सुधीर , रविन्द्र, नूर आलम,अविनाश , राज्यविषेक,शहंशाह,संत ,बृजनाथ, संजय,श्रीप्रकाश तिवारी,अभिषेक मिश्र, सद्दाम,रितेश,बृजेश,रंजित,रविंद्र , दिवाकर, सुनीत,प्रशांत,चंदन, नीरज,रत्नाकर,अमरजीत,अमित , मनीष,पंकज ,अवधेश,दिलीप,प्रशांत,दिलीप कुशवाहा , रजनीश कुमार,बंदना यादव प्रिया मिश्रा,सुमन कुशवाहा,खुशबू गुप्ता,सरोज द्विवेदी,रीता गुपा ,शशिपाल प्रजापति,संदीप यादव,बदरुद्दीन,देवेंद्र,रमेशनाथ तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। संयोजक ज्योति गुप्ता ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि सहित समस्त उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया।