December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वामी प्रसाद मौर्य का देवरिया में बड़ा बयान

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)10 अगस्त…श्रीकांत त्यागी बीजेपी के कई पदों पर रहा है और बेसिक कार्यकर्ता है,
BJP अपने पाप का चादर किसी और के सर पर डाल रही है,
BJP अपनी बात छुपाने के लिए बात बनाने में माहिर है,
अब BJP बदनाम हो रही है तो स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लाकर बदनाम कर रही है।


BJP को स्वामी प्रसाद मौर्य का अभी भी भय है,
यूपी के कई विभागों में महाभारत और भ्रष्टाचार हुआ,
बिहार में तोड़फोड़ की राजनीति शुरू कर दी थी नीतीश कुमार ने जैसे को तैसा का जवाब दिया है,
जो भारतीय जनता पार्टी के गाल पर चांटा है,
BJP लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है–स्वामी प्रसाद मौर्य