बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के विधायक पर टोल प्लाजा कर्मियों ने किया पत्थरों से हमला बाल बाल बचे विधायक जिसमें उनका वाहन हुआ छतिग्रस्त जनपद बहराइच नानपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम निवास वर्मा अपने समर्थकों के साथ लखनऊ जा रहे थे रास्ते में बाराबंकी टोल प्लाजा कर्मियों ने विधायक से की नोकझोंक नाराज विधायक ने विरोध किया तो टोल प्लाजा कर्मी हुए हमलावर नाराज विधायक अपने समर्थकों के साथ बैठे धरने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शुरू की जाँच। हमले को लेकर जिले में जानकारी मिलते ही जिले के लोगों में नाराजगी फैल गई।
दोषी टोल प्लाजा कर्मियों पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची पर मौजुद विधायक को मनाने में लगे पुलिस अधिकारी।सैकड़ो संख्या में समर्थक मौजूद हैं।
हमारे प्रतिनिधि धीरेन्द्र शर्मा ने जब विधायक नानपारा से बात करने की कोशिश की तो विधायक समर्थक ने फोन उठाया और बताया कि आलाकमान के कहने पर विधायक धरने से उठ गए हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती