Monday, December 22, 2025
Homeमहाराष्ट्रमनपा के महसूल को डुबोता तक्यावार्ड का तीन मंजिला धोखादायक अवैध गेस्ट...

मनपा के महसूल को डुबोता तक्यावार्ड का तीन मंजिला धोखादायक अवैध गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण,

सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे की भूमिका पर उठे सवाल

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला एल विभाग मनपा के अंतर्गत वार्ड क्र,168 के आने वाले तक्यावार्ड क्षेत्र, सर्वेश्वर मंदिर के समीप अवैध गेस्ट हाऊस सिद्धेश रेसिडेन्सी व एस. आर. रेसिडेन्सी के तीन मंजिले अवैध नवनिर्माण का कार्य सुर्खियों में है। स्थानीय नागरिकों और सूत्रों के अनुसार, यह पूरा निर्माण कार्य बिना किसी वैध अनुमति से किया गया है। जिससे मनपा महसूल को गंभीर नुकसान हुआ है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह निर्माण मनपा के संबंधित अधिकारी किरण कुमार अन्नमवार व मनोज हुलगे की नज़रों के सामने किया गया है। इस अवैध तीन मंजिला गेस्ट हाऊस पर पूर्व में ही मनपा अधिनियम धारा 354A के अंतर्गत “स्टॉप वर्क नोटिस” व “स्पीकिंग ऑर्डर” जारी किया गया था। बावजूद इसके, निर्माण कार्य न केवल जारी रहा, बल्कि तीन मंजिला ढांचा पूर्ण भी हो गया। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि संबंधित अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की या निर्माण को मौन सहमति दी ।। स्थानिक नागरिकों ने आरोप लगाया है कि इस प्रकरण में सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार और कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे की भूमिका संदिग्ध है। उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं — क्या यह निर्माण उनकी मौन सहमति या प्रत्यक्ष सहयोग से किया गया है?
स्थानीय शिकायतकर्ताओ ने कई बार मनपा एल विभाग के कार्यालय में शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। लेकिन एल विभाग मनपा प्रशासन की ओर से न तो कोई संज्ञान लिया गया, न ही कोई कार्रवाई की गई। इससे क्षेत्र में यह आशंका भी जन्म ले रही है कि प्रशासनिक संरक्षण में यह अवैध निर्माण फल-फूल गया है।
इस प्रकरण को लेकर शिकायकर्ताओ ने मनपा आयुक्त भूषण गागरानी से तत्काल हस्तक्षेप और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सवाल यह है कि अगर ऐसे मामलों पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में कुर्ला जैसे शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ को कौन रोकेगा?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments