
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) अपराध व वाछिंत अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नानपारा मिहीपुरवा के निर्देशन में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा मय हमराह का0 दिलीप कुमार ,का0 रामू गोंड़, का0 राजेश यादव , का0 हेमन्त कुमार वर्मा व का0 सतीश कुमार के द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर मु0अ0सं0- 314/2022 धारा 376 भा0द0वि0 व 5M/6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुक्कू उम्र 19 वर्ष पुत्र केशवराम निवासी ग्राम धर्मपुर बेझा थाना कोतवाली मुर्तिहा जनपद बहराइच को जंगल मटेरा गांव के पीछे जंगल के पास धान के खेत से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!