राजापाकड़ /कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)29 नवम्बर…
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश व सीएम योगी के नेतृत्व में देश नित निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं और लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा मजबूती से स्थापित हुई। नेताद्वय कर्मयोगी की तरह कार्य कर रहे हैं। यह बातें शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने कही। वे शनिवार की देर शाम दुदही विकास खंड के अपने पैतृक गांव दुमही में आयोजित एक निजी समारोह में शामिल होने के बाद बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना हुई और दो दिन पूर्व यात्री विमानों का परिचालन शुरु हुआ। पर्यटकों के फुटफाल से निश्चित ही रोजगार बढ़ेगा। पौने पांच साल के कार्यकाल में विकास के कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। सड़कों का निर्माण हुआ है। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 22 घंटे बिजली मिल रही है। गोरखपुर मंडल और आसपास के क्षेत्र इंसेफेलाइटिस से सर्वाधिक प्रभावित थे। 2017 से पहले लाखों बच्चे बीमार हुए, कईयों ने जान गंवा दी, तमाम विकलांग हो गए। पूर्ववर्ती किसी भी सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश व सीएम योगी के नेतृत्व में नित निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है देश:—
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण पाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम ने कई विभागों को समाहित कर इंसेफेलाइटिस से जंग छेड़ी और विजय भी पाया। अब हर जनपद में मेडिकल कालेजों की स्थापना कर सरकार ने जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति अपनी संवेदना का परिचय दिया है। जनता सरकार के विकास को देख रही है। बहुत दल अपने परिवार के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन भाजपा जनता के लिए कार्य करती है। इस दौरान कुंदन मिश्र, मोहित दूबे, बीएमएस के मंत्री अनिल मिश्र, सौरभ मिश्र नीरज आदि मौजूद रहे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार