सुल्तानपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कूरेभार ब्लॉक क्षेत्र में स्टेशन रोड मोड पर चाचा भतीजे ने दम तोड़ा। बीती रात दुर्गपूजा देखकर लौट रहे सड़क हादसे में दो लोगो की मौत। दोनों मृतक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रामदासपुर निवासी सियाराम(45)पुत्र राम अचल, अमर बहादुर (40) पुत्र प्रयागनाथ की, स्कार्पियो up42HU×××× और बाइक up44AF 3173 के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।यह घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेशन मोड़ के निकट हुई। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ने दी।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान