Saturday, November 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत

नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत


बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत थमनपुरा गांव के सामने शुक्रवार के देर शाम नहाने गए युवक की गंगा नदी के छाडन में गहरे पानी में जाने से हालत गंभीर हो गया। साथ के लड़कों ने उसे डूबता देख शोर मचाया और बाहर निकाला।वही, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहा चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अमन पासवान(17) पुत्र छट्ठू पासवान निवासी नरही थाना नरही,थमनपुरा में अपने ननिहाल में नाना मनजीत पासवान के यहां रहकर पढ़ाई करता था, शुक्रवार के देर शाम गांव के कुछ लड़को के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और उसे डूबता देख साथ के लड़कों ने शोर मचाया और बाहर निकाला, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सक ने जॉच उपरांत मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक तैरना नहीं जनता था। इस संबंध में थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे पुलिस वैन से ही जिला अस्पताल ले जाया गया। जहा चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments