July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ड्राइवर की बची जान पिकअप बनी माचिस की डिब्बी

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर पुलिस चौकी के पास हाइट ब्रेकर पर टमाटर लादी पिकअप आकर टकराई। पिकअप के टकराने से हिला कर रख दिया पुलिस चौकी। टक्कर इतना जोरदार था पिकअप माचिस की डिब्बी की तरह फोल्ड हो गई। भयंकर एक्सीडेंट में पुलिस वालों ने बचाई ड्राइवर की जान।
आपको बता दे कि भोर के 4:00 के लगभग सोनभद्र से टमाटर लेकर एक पिकअप पडरौना के लिए जा रहा था। लोगों के अनुसार गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि वह हाइट ब्रेकर से जाकर टकरा गई। इस जोरदार टक्कर से ड्यूटी कर रहा है सुरक्षाकर्मी पिकअप की तरफ दौड़ पड़े जहां उन्होंने देखा कि पिकअप में ड्राइवर फंसा हुआ है। उसके करहानी की आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मियों ने पिकअप का दरवाजा खोलना चाहा लेकिन न कामयाब रहे पास से गुजर रहे पोल्ट्री फार्म वाले पिकअप के ड्राइवर वाले गाड़ियां रोक और पुलिसकर्मी था ड्राइवर की मदद से किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकल गया। उसे सुरक्षा कर्मियों ने तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर ले जाकर के इनका इलाज करवाया। ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके वजह से गाड़ी ब्रेकर में जाकर टकरा गई। ड्राइवर नसीम अहमद जो कि सोनभद्र थाने का बताया जा रहा है। यह पिकअप यूपी 64 बी टी 53 33 नंबर की पिकअप में टमाटर लेकर आया था। जो पडरौना के लिए जा रहा था भागलपुर सरयू नदी पर बने पक्का पुल से नदी पार करते वक्त भागलपुर पुलिस चौकी के सामने यहां हादसा हो गया गाड़ी को जेसीबी के द्वारा हटाकर पुलिस चौकी के सामने रखा गया। दीवान धर्मेंद्र यादव, चौकी प्रभारी इज़हार अहमद, मनीष चौहान, हरि गोविंद सिंह इत्यादि की तत्परता से ड्राइवर की जान बची।

You may have missed