
महसूल मंत्रिपद के लिए दी ढेरो बधाई व शुभकामना ,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)के युवा नेता व महाराष्ट्र अल्पसंख्यक संघटक सचिव अकबर शेख ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष व महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से सदिच्छा मुलाकात कर मंत्रिपद की ढेरो शुभकामना व बधाई प्रेषित की है ।
युवा नेता शेख ने कहा, “महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता चंद्रशेखर बावनकुले से सदिच्छा भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उनको मंत्रिपद पर विराजमान देख मेरा मन बहोत ही प्रसन्न व विभोर हो गया है इनका मार्गदर्शन मुझे नई ऊर्जा प्रदान करेंगा इसलीए यह अनुभूति मुझे प्राप्त हुई है।”
More Stories
चर्मोद्योग महामंडल के बकाया कर्ज माफ करने की मांग को लेकर आजाद मैदान में सांकेतिक आंदोलन
हत्या और जबरन वसूली के 30 से अधिक मामलों में वांछित अंतरराज्यीय अपराधी को किया गिरफ्तार
मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण