महसूल मंत्रिपद के लिए दी ढेरो बधाई व शुभकामना ,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)के युवा नेता व महाराष्ट्र अल्पसंख्यक संघटक सचिव अकबर शेख ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष व महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से सदिच्छा मुलाकात कर मंत्रिपद की ढेरो शुभकामना व बधाई प्रेषित की है ।
युवा नेता शेख ने कहा, “महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता चंद्रशेखर बावनकुले से सदिच्छा भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और उनको मंत्रिपद पर विराजमान देख मेरा मन बहोत ही प्रसन्न व विभोर हो गया है इनका मार्गदर्शन मुझे नई ऊर्जा प्रदान करेंगा इसलीए यह अनुभूति मुझे प्राप्त हुई है।”
More Stories
हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ – हुसेन पठाण
फेरीवालों पर अन्याय के खिलाफ, रिपब्लिकन पार्टी का भीख मांगों आंदोलन
मरीजों और डॉक्टरों के बीच विश्वास को मजबूत करने का लिया संकल्प…