बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
समसातरहर,रिसिया खेल से सद्भावना, एक दूसरे के प्रति सहयोग, संगठनात्मक रुचि आदि पैदा होती हैं। इसी उद्देश्यों को लेकर पूर्व सैनिक विनय कुमार ने एक कबड्डी टीम को किट प्रदान करते हुए देवा दबंग के नाम से गठित किया।सेना की तर्ज पर नाम नमक निशान के मूलमंत्र के साथ आज 9 खिलाडियों को बेहतर खेल के साथ संगठित होकर अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और उदाहरण देते हुए कि हरियाणा जैसे पिछड़े राज्य को खिलाडियों ने कहां से कहां पहुंचा दिया ये सिर्फ और सिर्फ वहां के युवा छात्र छात्राओं और युवा पीढ़ी ही सम्भव कर पाई है। बहराइच उत्तर प्रदेश का अति पिछड़ा जनपद कहा जाता है अगर ऐसा है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ छात्र छात्रा और युवा पीढ़ी ही है इसीलिए अपने अंदर की दबी हुई भावनाओं को छन भर में निकाल फेंकिए और अपने हौसलों को उड़ान दीजिए।खेल एक ऐसा माध्यम है जहां से आप देश का प्रतिनित्व कर सकते हैं अपने जीवन की आने वाली हर चुनौतियों को जीत सकते हैं। इसलिए खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया को साकार कर देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
टीम कैप्टन संजय कुमार, अरमान खान,बृजभूषण,विवेक, सुनील,अंगद,गंगेश कुमार, अरविंद आदि खिलाडियों ने टीम गठित होने पर खुशी जाहिर की।
देवा दबंग कबड्डी टीम स्थापित

More Stories
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली
सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर — रामलक्षन चौकी क्षेत्र में मची सनसनी
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील