बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
अपना दल एस के प्रति सदस्यता अभियान को लेकर डॉक्टर शहीर खान एवं इं अविनाश साहू की टीम के द्वारा विशेष सदस्यता अभियान नगर पालिका स्थित कार्यालय में किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश पटेल जिला अध्यक्ष बहराइच ने किया। मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश पटेल रहे ,कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पटेल ने किया।
इस कार्यक्रम में आप पार्टी और सपा से कई सदस्यों ने अपना दल एस की विचारधारा से प्रभावित होते हुए सदस्यता लिया। आप पार्टी से भोला सोनी,जैद खान, राहुल शुक्ला,इरफान अहमद,पूर्व सभासद प्रत्याशी शरीफ अहमद उर्फ पप्पू और सपा से डॉक्टर फिरोज,जिशान,रियाजुद्दीन,फिरोज अहमद, शफीक ,जुबेर,नुसरत जहां, शमीमा अंजुम,तस्नीम जहां और अन्य सदस्यों ने सदस्यता लिया।इस कार्यक्रम में डॉक्टर शहीर खान और इंजीनियर अविनाश साहू की टीम के नेतृत्व में 38 लोगों को सक्रिय सदस्यता दिलाया गया और बहुत सदस्यों ने सामान्य सदस्यता लिया। कार्यक्रम में मौजूद रहे महेश वर्मा,मनीष लोहिया, अखिलेश साहू,शिव मिश्रा अंकित साहू,हर्षित वर्मा, रामकुमार पटेल,राम मोहन वर्मा,महेश जायसवाल,सुमन साहू,अंजू वर्मा,फातिमा मुहम्मदी,हिना, कासिम,फरमान अली,सलीम खान,आरुषि पाल,आदि सदस्य मौजूद रहे
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई