सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नवांनगर ब्लाक अंतर्गत 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजो का इलाज एवं दवा वितरण किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसार पीथापट्टी पर आयुर्वेद के डा ओ0 पी0 यादव मरीजो का इलाज करते पाए गए।फर्मासिस्ट योगेन्द्रकुमार ने कहा कुल 16मरीजो का इलाज एवं दवा वितरण किया गया ।फर्मासिस्ट ने कहा कि केन्द्र पर पाने की पानी की उपलब्धता व शौचालय न होने से आये मरीजो को परेशानिया हो रही है।।नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकलीपर होमियोपैथ के डॉ अनिल सिंह 22 मरीजो का इलाज किये।फर्मासिस्ट प्रशांत सिंह ने कहा कि केंद्र पर145 प्रकार की दवा की उपलब्धता है।फर्मासिस्ट ने कहा कि केंद्र तीन कर्मचारियों के सहारे संचालित हो रहा है वार्ड ब्वाय अखिलेश वर्मा,एल टी राजेश यादव उपस्थित रहे वही यहां चतुर्थ श्रेणी का पद 10 वर्षो से खाली पड़ा है। ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर 20 मरीजो का इलाज किया मरीजो का इलाज किया गया।डा राम किशुन ,डा नरेंद्र कुमार फार्मासिस्ट जितेंद्र यादव,नर्सिंग स्टाप शिवम व चतुर्थ श्रेणी बृजेश उपस्थित रहे वही एल टी अरविंद राय फोटो खिंचवाकर चले गये।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर केंद्र पर आयर्वेद के डॉक्टर वी0 के0 राय द्वारा इलाज किया जा रहा था।जहाँ 10मरीजो का इलाज व दवा बितरण किया गया।केंद्र पर फर्मासिस्ट विवेक सिंह ने कहा कि कुल193 प्रकार की दवा उपलब्ध है केंद्र पर वार्ड ब्वाय संदीप,एल टी अरविंद सिंह व स्वीपर लालबाबू उपस्थित मिले।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठौडा परआयुर्वेद के संविदा के डॉक्टर एस0 एन0 सिंह के द्वारा 25 मरीजो का इलाज किया गया केंद्र पर फर्मासिस्ट शम्भू शंकर पाण्डेय,आयुष फर्मासिस्ट अनिल मिश्र ,वार्ड ब्वाय छुट्टी पर थे। स्वीपर संजय उपस्थित रहे।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई