April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसडीएम ने दूरसंचार प्रबंधक को पत्र जारी कर नेटवर्क समस्या बहाल किये जाने की मांग की

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीएसएनएल नेटवर्क सेवा बदहाल होने से शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न हो रही है। महाप्रबंधक को पत्र लिखकर एसडीएम राकेश कुमार मौर्य ने नेटवर्क सेवा में सुधार लाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य ने प्रबंधक दूरसंचार को पत्र निर्गत कर बताया कि तहसील क्षेत्र में खराब बीएसएनएल नेटवर्क के कारण शासकीय कार्यों में बाधा उतपन्न हो रही है। उन्होंने कहा है कि सीयूजी नंबर में बीएसएनएल के सिमकार्ड लगे है जिससे नेटवर्क खराब होने के कारण जनसामान्य,जनप्रतिनिधियों और अंतर विभागीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित होने में समस्या उतपन्न होने के साथ साथ शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है।उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के कारण क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाएं हो रही है,समय से सूचनाओं का आदान प्रदान करने के साथ उच्चाधिकारियों से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है।श्री मौर्य ने बताया कि शासकीय कार्यों में गेंहू खरीद सत्यापन, उचित दर विक्रेताओ के बिल, मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के प्रकरण में सीयूजी नंबर पर ओटीपी के सत्यापन का कार्य खराब नेटवर्क के कारण नहीं हो पा रहा है।उपजिलाधिकारी के अनुसार नेटवर्क बदहाली को लेकर पूर्व में भी सम्पर्क स्थापित किया गया लेकिन सुधार नही हो सका।ऐसे में नेटवर्क खराबी की समस्या का त्वरित निदान नितांत आवश्यक है।