April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सिटीजन संस्था एंटी अन्य क्राइम टीम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सिटीजन संस्था एंटी अन्य क्राइम टीम के संस्थापक मासुम अली राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिरपत सोनावणे संतोष भालेराव महेश जायसवाल के सानिध्य मे चेंबुर मे बैठक सम्पन्न हुई । सिटीजन संस्था एंट्री अन्य क्राइम टीम आगे की रणनीति क्या है इस विषय पर गहन चर्चा हुई और खास महत्वपूर्ण रेजोल्यूशन पास हुए हैं । बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के बाद मुंबई के कॉलेज में रेलवे के स्टेशन पर मॉल में गार्डन में एंटी क्राइम टीम के पदाधिकारी संबंधित पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिस अधिकारियो को लेकर अपराध को नियंत्रण करने के उद्देश्य से जाएगें और आने वाली अगली मीटिंग में रिटायर डीसीपी ट्रेनिंग देने के लिए उपस्थित होंगे। सिटीजन संस्था एंटी अन्य क्राइम की टीम 7 मई को दिल्ली के लिए रवाना होगी। सबसे महत्वपूर्ण जो फैसला यह लिया गया की मुंबई के सभी निष्क्रिय कार्यकर्ताओ को इस संस्था से निष्कासित कर दिया गया है। संस्था के इस बैठक में विमला रानी खेडेकर ,संतोषी पुरावल , किरण गायकवाड व प्रीतम प्रकाश कांबले को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। संस्था ने यह निर्णय लिया है की अभी फिलहाल के लिए सभी पदाधिकारी सैयद मासूम अली और राहुल सोनवणे के संपर्क में रहेंगे और सैयद मासूम अली और राहुल सोनवणे सबको मार्गदर्शन करेंगे। संस्था के समूह मे सभी सूचना अभी कुछ समय के लिए राहुल सोनावणे ही पदाधिकारियो को देंगे ऐसा निर्णय संस्था की कमिटी ने लिया है। सिटीजन संस्था के फाउंडर सैयद मासूम अली एंटी अन्य क्राइम टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सोनावणे संतोष भालेराव व महेश जायस्वाल ने बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।