
भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील अंतर्गत ग्राम अहिरौली बघेल थाना बनकटा निवासी सुरेश गौड़ की उत्तर प्रदेश पुलिस में महराज गंज जिले में तैनाती थी बताया जा रहा है कि वह पुलिस विभाग में महाराजगंज पुलिस लाइन में तैनात थे जो पुलिस लाइन में रहकर ही जिला पुलिस कार्यालय में तैनात थे कि इस बीच अपने ड्यूटी के दौरान ही अपने कार्यालय को जा रहे थे कि इस बीच दिनांक ही 01 अप्रैल 025 मंगलवार की दोपहर दिन के समय करीब 12:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से सड़क के शिकार हो गए की अचानक ही दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें उनकी दुखद मृत्यु की खबर है। विभागीय कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद जिला मुख्यालय महाराजगंज से उनके पैतृक गांव देवरिया जिले के अहिरौली बघेल में 2 अप्रैल बुधवार को शव पहुंचने की खबर है। वहीं उनके पीछे परिवार में उनके दो लड़के एवं दो लड़की बताए जा रहे हैं। जिनमें की शंकर गौड़ उम्र करीब 35 वर्ष एवं छोटू उम्र करीब 25 वर्ष,तथा दो लड़की हैं जिनमें एक एक की उम्र 32 एवं दूसरे की उम्र 28 वर्ष के करीब बताई जा रही है। उनके द्वारा क्रमशः इनमें से एक लड़के एवं एक लड़की की शादी की जा चुकी है ।वही इस दुखद घटना में मृत्यु से आहत परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम