
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्महां बाजार की रहने वाली एक महिला अपने पति से मोबाइल पर तकरार के बाद देर रात छत की कुंडी से फंदा से लटक कर जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।उधर सूचना मिलते ही सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकात किया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर महुआबारी टोला बेल्महां बाजार निवासिनी जरीना खातून 25 वर्ष पत्नी अकबर अली सोमवार देर रात अपने पति अकबर से मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान नाराज हो कर अपने कमरे में सो गई। आधी रात के उपरांत परिजन सेहरी के लिए खाना पकाने के लिए जरीना को आवाज लगाने लगे।लेकिन काफी आवाज लगाने के बाद जब कोई अंदर से प्रतिक्रिया नहीं आई,तो परिजन खिड़की से देखा तो जरीना छत की कुंडी से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। शोर गुल सुनकर मौके पर आस पास के लोग जुट गए।घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात किया।वही घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले बघौचघाट थाने पर पहुंच कर मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी।पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।मृतका की कोई संतान नहीं है।उसका पति अकबर चार माह पूर्व विदेश कमाने के लिए गया है।
