February 23, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राकांपा युवक कल्याण अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रय भरणे को मिले युवा नेता अकबर शेख

अकबर शेख ने दत्तात्रय भरणे को मिलकर दी शुभकामना व बधाई ,

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अजित पवार गुट के क्रीडा व युवक कल्याण अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रय भरणे को कुर्ला के चर्चित युवा नेता व महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक संघटक सचिव अकबर शेख ने मिलकर शुभकामना व ढेरो बधाई दी है । अकबर शेख ने कहा की भरणे को क्रीडा व युवक कल्याण विकास मंत्री बनाये जाने से महाराष्ट्र मे अजित पवार गुट के प्रदेश से जिलास्तर के कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर है। अकबर शेख ने कहा कि दत्तात्रय भरणे राकांपा के एक सुलझे हुए नेता हैं। अब वह पार्टी को और भी मजबूत करने का कार्य करेंगे और उम्मीद है पार्टी को और आगे बढाएंगे।
दत्तात्रय भरणे को क्रीडा व युवक कल्याण अल्पसंख्यक विकास मंत्री बनाए जाने पर शुभकामना व बधाई देते समय अकबर शेख के साथ इस्तियाक शेख भी उपस्थित थे ।