देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आभा इंडेन गैस कम लागत का छोटू सिलेंडर बाजार के छोटे गैस सिलेंडर की अपेक्षाकृत बेहद सुरक्षित है। छोटू सिलेंडर के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्व होने पर आभा इंडेन सर्विस भाटपाररानी द्वारा केक काटकर बधाई दिया है।
इंडेन देवरिया के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी सौरभ सेठ ने कहा कि इंडेन का पांच किलो का छोटू सिलेंडर विश्वसनीय और सुरक्षित है।
इस अवसर पर आभा इंडेन सर्विस के पार्टनर गिरीश सिंह, बबुन कुशवाहा, विश्वेन्द्र भारद्वाज, धीरज कुशवाहा, सर्वेश गोंड, अमित दुबे, बब्बू सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार