
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आभा इंडेन गैस कम लागत का छोटू सिलेंडर बाजार के छोटे गैस सिलेंडर की अपेक्षाकृत बेहद सुरक्षित है। छोटू सिलेंडर के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्व होने पर आभा इंडेन सर्विस भाटपाररानी द्वारा केक काटकर बधाई दिया है।
इंडेन देवरिया के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी सौरभ सेठ ने कहा कि इंडेन का पांच किलो का छोटू सिलेंडर विश्वसनीय और सुरक्षित है।
इस अवसर पर आभा इंडेन सर्विस के पार्टनर गिरीश सिंह, बबुन कुशवाहा, विश्वेन्द्र भारद्वाज, धीरज कुशवाहा, सर्वेश गोंड, अमित दुबे, बब्बू सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न