January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फायरिंग मामले में पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी का अपाची बाइक किया बरामद

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
गुठनी मोड़ के अंबेडकर गैस एजेंसी के समीप फायरिंग करने के दौरान पुलिस ने एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके पास एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद किया है।हालांकि फायरिंग की बात को पुलिस अफवाह बता रही है।गिरफ्तार अपराधी की पहचान सीवान के मुफ्फसिल थाना के जमसीकरी गांव के पृथ्वीनाथ सिंह के पुत्र नीतीश कुमार सिंह के रूप में हुई। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर मैरवा नौतन मुफ्फसिल थाना में दर्जनो आर्म्स और रंगदारी तथा धमकी के मुकदमे दर्ज है।बताया जाता है की गुठनी मोड़ के इंडेन गैस एजेंसी के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे जंहा अचानक किसी ने फायरिग कर दिया।जिसके बाद आस पास के क्षेत्रों में दहशत कायम हो गया,वहां दर्जनो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार ने दलबल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,फायरिंग की बात अफवाह है।