
बरेली(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं सीमा पर रामगंगा नदी पर गूगल मैप के कारण हुआ हादसा तीन की मौत।
बरेली बदायूं क्षेत्र में पड़ने वाले राम गंगा नदी पुल को क्रास करते समय तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे उन्हें पुल के बारे में जानकारी नहीं थी कि पुल निर्माणाधीन है, जिस कारण पुल खत्म होते ही कार करीब 25 फीट नीचे रामगंगा नदी में गिर गई जिससे कार सवार तीन लोगों की नदी में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग