November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर जुलूस का एहतिमाम किया गया

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के चकरा गोसाई में ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर जुलूस का एहतिमाम किया गया!
ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहां की सरकार की आमद की खुशी पर पूरे देश और प्रदेश में हिंदुस्तान के मुसलमान खुशी का इजहार करते हुए अल्लाह से दुआ की हमारा देश उन्नति और विकास के राह पर अग्रसर हो और देश में अमन चमन बना रहे
ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला उपाध्यक्ष अशरफ अली मंसूरी ने कहा कि हुजूर दुनिया में जब तशरीफ लाए तो पूरे दुनिया में खुशियां मनाई गई और सरकार ने मोहब्बत का पैगाम दिया!
मंसूरी समाज के वरिष्ठ साथी अनवर अली मंसूरी व जाबिर अली मंसूरी ने कहा कि हम सभी भाइयों को हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में मिलजुल का रहना चाहिए और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए,
जलसे मोहम्मदी कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सैयद अली मंसूरी ने कहा कि ईल्म बहुत जरूरी है कौम व समाज के तरक्की के लिए, कार्यक्रम में कासिम, यूनिस, कलामुद्दीन, अशरफील मंसूरी, ज़ियाउलक मंसूरी, आरिफ मंसूरी जाकिर मंसूरी, बशीर, रियासत मंसूरी, हाशिम मंसूरी कासिम मंसूरी, आजाद मंसूरी, शमसुद्दीन मंसूरी, जैनुद्दीन मंसूरी, मकबूल मंसूरी, मंसूरी, वकील मंसूरी, आसिक मंसूरी, सफीक मंसूरी हारून रशीद मंसूरी फैयाज मंसूरी अली मंसूरी उस्मान मंसूरी वजीर मंसूरी बाबू जान मंसूरी अली मंसूरी इमरान मंसूरी अली अहमद मंसूरी आरिफ मंसूरी अकबर मंसूरी कयुम मंसूरी,मेराज मंसूरी, चांद मंसूरी, हदीस मंसूरी गुलाम गौस अमजद , बिस्मिल्लाह मंसूरी और प्रशासन के साथियों का भी सराहनीय कदम रहा और कार्यक्रम का संचालन सरफुद्दीन मंसूरी ने किया