
भारतीय जनता पार्टी के मुंबई उपाध्यक्ष एवं विधायक राजहंस सिंह का जन्मदिन आज दिन शुक्रवार को कुर्ला, घाटकोपर, सायन, कालीना और दिंडोशी में धूमधाम से मनाया गया ।
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को मुंबई भाजपा के लोकप्रिय विधायक व उपाध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर कुर्ला पश्चिम के क्षेत्र में जरूरतमंद को राशन वितरित किया गया ।
कालीना में सेल्ब्रेअल पाल्सी में उनके सुपुत्र नितेश राजहंस सिंह की उपस्थिति में विशेष बच्चों को उपहार दिया गया। सायन के आश्रम स्कूल में भी जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया साथ ही घाटकोपर पूर्व राजावाड़ी अस्पताल में व्हीलचेयर वितरित की गई और दिंडोशी में आम कार्यकर्ताओं ने विभिन्न इलाकों में जन्मदिन मनाया। इस मौके वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, आदित्य दुबे, अनिल गलगली, सूर्या ठाकूर, अजय शुक्ला, लतीफ खान, दीपू सिंह, जूलियस जॉन, परमेश्वर उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस