कहा- भ्रष्टाचारी शिक्षक निरीक्षक डॉ.मुश्ताक शेख पर कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द करेंगे महाराष्ट्र मंत्रीमंडल से लिखित शिकायत
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
चेंबूर बृहन्मुंबई उत्तर विभाग शिक्षण निरीक्षण कार्यालय पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप अकबर शेख ने लगाया है साथ ही स्थानिको के उत्पीड़न पर आक्रोश जताया है। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचारी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह चुप नहीं बैठेंगे और महाराष्ट्र के मंत्रीमंडल को लिखित शिकायत के लिए विवश होंगे।
शेख ने कहा कि शिक्षण निरीक्षण कार्यालय मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार सुरू है और शिक्षण निरीक्षण के अधिकारी डॉ.मुश्ताक शेख अपने दायित्वों का निर्वंहन करने मे नाकाम साबीत हो रहे है उन्होंने शिक्षण निरीक्षण कार्यालय के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने और हर समय चार से पाच दलालो का जमावडा रहता है इस पर शासन को पैनी नजर रखने की अपील की है।
उनका कहना है की जब वह जनहित के कार्य के लिए डॉ. मुश्ताक शेख से मुलाकात के लिए गये तो वहा केबिन मे बडे पैमाने पर दलालो का जमावडा लगा था उन्होने कहा की आप इन दलालो से संपर्क कर मोटी रकम अदा करके अपना काम करवा लो अगर आप इन दलालो से संपर्क नही करोगे तो आप का काम नही होगा।
इसलीए महाराष्ट्र के अल्पसंख्याक संगठक सचिव अकबर शेख ने महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री अजित पवार व शिक्षण शालेय मंत्री दीपक केशरकर से अनुरोध किया है की उक्त भ्रष्ट अधिकारी की विभागीय चौकशी करके त्वरित निलंबन की कारवाई की जाए।
More Stories
धारावी बचाव आंदोलन की ओर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी
गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट की ओर से 63 वें वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन
श्रीकृष्ण के जीवन की झलकियों से सजा हुआ है अंजीरवाडी का गणेशोत्सव