उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) शौच क्रिया करने सरयू नहर पर गया युवक फिसलकर नहर के गहरे पानी में गिरने से डूब गया।परिजनों के कड़ी मशक्कत के बाद मुजेहनी फाटक पर शव को बाहर निकाला गया।
बलरामपुर कोतवाली के अन्तर्गत कलवारी निवासी राम किशोर पुत्र राम मनोरथ 40वर्ष शनिवार को सुबह 6-00बजे शौच करने सरयू नहर पर गया हुआ था।काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने तलाश करना शुरू कर दिया नहर के पास रूमाल नजर आने पर परिजनों को नहर में डूब जाने का आशंका हुआ।जिसकी सूचना परिजनों ने बलरामपुर पुलिस को दी।परिजनों ने सरयू नहर पर तलाश शुरू कर दी रविवार को लगभग दो बजे मुजेहनी फाटक पर परिजनों ने शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पाते ही पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।घटना की सूचना पाते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव