
सलेमपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जहा उत्तर प्रदेश के मुखिया विधुत सप्लाई को लेकर सख्त आदेश दे रहे है ।वही सलेमपुर के विधुत विभाग के कर्मचारी अपने कार्यों में सुधार करने को तैयार नहीं है ।सलेमपुर विधुत विभाग के कर्मचारी अपने मदमस्त हाथी वाली चाल में चलते रहते है ।इनको कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे जनता कुछ भी झेल रही हो विधुत के अभाव में जनता पूरी रात रोड पर टहले या गांव के खलिहान में सोए इनको कोई फर्क नहीं पड़ता । मामला सलेमपुर के पशु चिकित्सालय के बगल से जा रहे विधुत पोल के टूट जाने का है जिससे सलेमपुर के भठवा धर्मपुर और परान छपरा गांव की सप्लाई होती है । यहा कुछ पोल पेड़ के गिरने से टूट गए जिसकी सूचना यहां के नागरिकों ने तत्काल विधुत विभाग को दी लेकिन विधुत विभाग के कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त देखते रहे और जनता दौड़ाती रही । पूरा दिन बीत गया रात बीत गई अभी तक ना टूटे पोल हटे नहीं नया पोल लगाने की कोई सुगबुगाहट हो रही है ।इस क्षेत्र की जनता पूरी रात उमस भरी गर्मी में इधर उधर रोड पर टहलती रही तो कुछ लोगो ने पेड़ो का सहारा लेकर रात काटी ।अब देखना है कि कब तक विधुत विभाग के कर्मचारी जागते है और इस क्षेत्र की विधुत सप्लाई शुरू हो पाती है ।सूचना के अनुसार इस मुहल्ले के पोल को गिरे लगभग 24 घंटा बीत चुके है । लेकिन अभी तक विधुत विभाग के कर्मचारियों में कोई सुगबुगाहट नही है ।
More Stories
पंजीकरण कराने पर ही मिलेगा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ
विद्यार्थी पारिषद का 77वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
सिंचाई मंत्री ने देखा बाढ़ निरोधक कार्यों का हाल