यूपी में हूटर और प्रेशर हॉर्न लगी कारों पर हो रही कार्रवाई
सीएम योगी ने वीआईपी कल्चर बंद करने का दिया है आदेशकार में लगे टिंटेड शीशों को हटाने का भी चल रहा अभियान
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हूटर और प्रेशर हॉर्न लगी लग्जरी गाड़ियों पर ऐक्शन लेने का आदेश दिया है। सीएम के आदेश के बाद जिले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अफसरों संग बैठक में योगी ने कहा कि वाहन सरकारी हो या निजी, उनमें प्रेशर हॉर्न या हूटर नहीं बजना चाहिए। जिनके पास है उसे तत्काल हटाया जाए। वीआईपी कल्चर किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।मुख्यमंत्री का आदेश आते ही जिले की पुलिस सड़क पर उतर आई है। कारों में लगे हूटर और प्रेशर हॉर्न हटवाए जा रहे हैं। इसके अलावा कारों में लगे टिंटेड शीशे भी हटवाए जा रहे हैं। कार की शीशों में जो लोग ब्लैक फिल्म लगवाकर चलते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
अपनी बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि वीआईपी कल्चर किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिर्फ वीआईपी फ्लीट की अग्रणी गाड़ी में ही एक नियत ध्वनिक सीमा के साथ हूटर बजेगा, अन्य किसी वाहन में नहीं। योगी ने कहा कि यदि कहीं से भी प्रेशर हॉर्न या हूटर बजने की सूचना मिली तो संबंधित थाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में सलेमपुर कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई के नेतृत्व में सलेमपुर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों पर लगा पद नाम,विभाग का नाम,आदि स्टिकर हटाए गए सीट बेल्ट प्रेसर हॉर्न की जॉच की गई ।वही दो पहिया वाहन पर हेलमेट तीन सवारी बैठा कर चलने वाले लोगो का भी चालान किया गया । सलेमपुर कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई ने वाहन चला रहे लोगो को यातायन नियमों के पालन और हेलमेट सीट बेल्ट के महत्व की जानकारी भी दी ।
More Stories
लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसी उतरेंगे सड़क पर – बदरे आलम
यूपी में कांग्रेस इस बार विधानसभा सत्र के दौरान ताकत दिखाने की तैयारी मे।
किराए के मकान में रहने वाले 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या