
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के समउर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हिन्दू युवा वाहिनी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली।कार्यक्रम में माननीय विधायक तमकुहीराज डॉक्टर असीम कुमार राय जी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। शोभायात्रा दुर्गा मन्दिर समउर बाजार से प्रारंभ होकर बिहार के भागिपट्टी व सती हिरमती महारानी के स्थान व राम जानकी मठ में पहुँच कर विशाल भण्डारे में सम्मलित हुवे। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से मिथिलेश मद्धेशिया हिंदू युवा वाहिनी अवधेश आर्य जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं हिंदू युवा वाहिनी तहसील प्रभारी आयोजक आनंद मद्धेशिया शत्रुघन यादव, सूचित शर्मा परमिंदर गुप्ता,विशाल पासवान, राजकुमार मद्धेशिया, विनय खरवार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल