July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेवात हरियाणा में कांवर यात्रा पर पथराव वा आगजनी से आक्रोशित विहिप् _ बजरंगदल का विरोध प्रदर्शन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l बजरंगदल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओ के आस्था के केंद्र पांडव कालीन प्राचीन नल्लहड़ शिवमंदिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों के द्वारा यात्रियों पर भारी पथराव,हिंसा,आगजनी वा पहाडियो पर से सीधी गोलियां चलाई गई l जिसमें बजरंगदल कार्यकर्ता एवं हिन्दू जनमानस की सैकड़ो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थी l पुलिस के 2 जवान की मृत्यु हुई एवं अनेको बजरंगल कार्यकर्ता तथा कांवर उठाये तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हुए l इस घटना से सम्पूर्ण हिन्दू जनमानस वा बजरंगदल आहत हुआ । जिससे इस कुकृत्य के विरोध में आज विहिप् बजरंगदल के सैकड़ों कार्यकर्ता बजरंगदल संयोजक गौरव गुप्ता “नितीन भुजवा” वा विहिप् अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया l इस धटना के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के लिए ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौपा गया l जिसमे बजरंगदल बहराइच ने अनुरोध किया की हरियाणा सरकार को निर्देश दिया जाय की ऐसा आमानवीय कृत्य करने वालो को अत्यंत कठोर दण्ड दिया जाए l जिन उपद्रवियों ने सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया है जो भी जन धन की हानि हुई है उनकी व्यक्तिगत सम्पत्ति को नीलाम करके उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर भर पायी की जाय l जिससे समाज मे ऐसी मानसिकता के लोगो मे भारतीय संवैधानिक कानून के प्रति भय व्याप्त हो सके। मीडिया से बात करते हए बजरंगदल संयोजक गौरव गुप्ता “नितिन भुजवा” ने बताया कि आये दिन देश में अलग अलग स्थानों पर हिन्दू जनमानस की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से जेहादी मानसिकता से ग्रसित एक समुदाय विशेष द्वारा निरन्तर अलग अलग प्रकार से कुकृत्य किये जाते रहे है l मेवात हरियाणा में घटी घटना है जो अत्यंत निंदनीय है अतः अब बजरंगदल शाशन-प्रशासन से अनुरोध करता है ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कठोरतम कार्यवाही करें बजरंगदल व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगा । विरोध प्रदर्शन में उपस्थित अनेको विहिप् बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने समर्थन किया जिसमे विहिप् जिलाध्यक्ष तारुन कुमार सिंह,विभागाध्यक्ष डॉ राकेश दुबे,प्रान्त सहसमरसता प्रमुख राजकुमार सोनी,अजय सिंह,दीपक श्रीवास्तव,रणविजय सिंह,बृजकिशोर शुक्ला,शिवम सैनी,मानस तिवारी,अमर शुक्ला,शशिभूषण त्रिपाठी,पंकज रस्तोगी,पवन सिंह वा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।