
इंटरमीडिएट सीबीएसई में जान्हवी ने प्राप्त किया 94% अंक
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एस के वाई इंटरनेशनल स्कूल बालापार गोरखपुर की छात्रा जान्हवी पटेल ने 94% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है जान्हवी सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देकर 94% अंक अर्जित कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया जान्हवी एक्सिस क्लासेज से मार्गदर्शन प्राप्त करती रही जान्हवी इस सफलता का पुरा श्रेय मां सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी एवं नाना सत्य शंकर दास को दी उन्होंने बताया कि बहन शिखा एवं अंशुमान का सहयोग के साथ पिता उमेश चन्द्र पटेल बडे पापा मामा एवं दोनों मौसी का हमेशा मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहा। 94% अंक प्राप्त करने पर माता सुनीता पटेल के पास बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम