
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के लार मण्डल द्वारा शक्तिकेन्द्र चुरिया में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि अमृतकाल का यह 25 साल का कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी का विकसित भारत के नवनिर्माण का कालखंड है। यह 25 साल हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने की हैं। हमें ऐसा भारत बनाना है जो आत्मनिर्भर हो। जो अपने दायित्व को पूरा करने के लिए समर्थ हो। ऐसा भारत जिसकी विविधता और अधिक उज्जवल हो जिसकी एकता और अधिक अटल हो।
राज्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। हम लोगों का दायित्व है कि पार्टी द्वारा तय जिम्मेदारियों को निश्चित समय पर पूरा करें और पार्टी को मजबूत करें। बूथ को सशक्त करने के लिए आप सभी लोग रोज बूथों पर प्रवास करें और कम से कम 11 सदस्यों वाली सक्रिय बूथ कमेटी का गठन करें सभी बूथों का वॉट्सऐप ग्रुप तैयार कर लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन महामंत्री ने किया।
उक्त अवसर पर रामेश्वर सिंह, बलबीर सिंह दादा, अमरनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, अभिनंदन सिंह,अरुण सिंह फाफा, संजय सिंह,दूधनाथ यादव,नागेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’