
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजघाट थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर थाने में स्वयं पहुंचकर सूचना देने वाले पत्नी हत्यारे, शरद चंद्र पाल को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने पुलिस ऑफिस पर प्रेस वार्ता कर बताया कि राजघाट थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर स्वयं थाने में पहुंचकर सूचना दिया कि हम अपने पत्नी की हत्या कर दिए हैं। जब थाना अध्यक्ष राजघाट मौके पर जाकर देखें तो हत्या की बात सच निकली और थाना अध्यक्ष राजघाट ने तत्परता दिखाते हुए, हत्यारे शरद चंद्रपाल को तत्काल मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि हत्यारा की पत्नी की किसी से अवैध संबंध था उसी वजह से हत्यारे अभियुक्त शरद चंद्र ने अपने पत्नी की हत्या कर दिया हत्या में प्रयुक्त जूते की डोरी के साथ हत्यारे को, राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से थाना अध्यक्ष राजघाट राजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पाण्डेय हाता शैलेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल फतेबहादुर, महिला कांस्टेबल अन्नू सिंह सम्मिलित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की