बलियां/ (राष्ट्र की परम्परा)। रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारिक गांव स्थित डेरा पर सोये रेवती कस्बा निवासी श्रीकृष्ण राय (70) का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। फारेंसिक टीम भी पड़ताल कर रही है। सोमवार की रात रेवती कस्बा निवासी श्रीकृष्ण राय (70) छपरा सारिक गांव स्थित डेरे पर सोने चले। मंगलवार की सुबह श्रीकृष्ण राय का खून से लतपथ शव देख लोगों के होश उड़ गये। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गयी। श्रीकृष्ण राय की हत्या क्यों और किसने की, इसकी पड़ताल में पुलिस टीम जुटी है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती