ईमानदार अधिकारी व कमर्चारियों को बेईमान साबित करने का चल रहा मुहिम
सोशल मीडिया को माध्यम बना पत्रकार बन गए अराजक तत्व, ब्लैकमेल का धंधा की संभाल लिए है कमान
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनकटा और आस पास के इलाके में आजकल सोशल मीडिया को हथियार बना कर उभरे अराजक प्रवृत्ति पत्रकारों से बनकटा थाना क्षेत्र में जनचर्चाओं का बजार गर्म है। जिसके केंद्र मे ये नए नवेले, कापी-पेस्ट कर अपना धंधा चमकाने वाले तथाकथित पत्रकार हैं। अपने को स्वघोषित पत्रकार संगठन का प्रमुख पदाधिकारी बता कर आए दिन छपी खबरों, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों पर दौड़ रही खबरों में हेर-फेर कर धनउगाही का माध्यम बना लिया है। जिसके शिकार कुछ सरकारी अधिकारी-कर्मचारी बन रहे हैं। जिन्हें दुनियादारी से मतलब नहीं है। तथाकथित तेज – तर्रार पत्रकारो के इस अभियान मे भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी बराबर के हिस्सेदार हैं। इन तथाकथित पत्रकारों को हर छोटे बड़े कार्यालयों में देखा जा सकता है। जो माया के वशीभूत हो कर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। चाहे की अधिकारी कर्मचारी का मान मर्दन करना हो या किसी पीड़ित का नुकसान। इन्हें केवल अपने फायदे से मतलब है। जिसके कारण अक्सर क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं। जिसके सूत्रधार ये तथाकथित पत्रकार होते हैं। पढ़ने लिखने से दूर ये सुबह से शाम तक अपने शिकार की खोज में लगे रहते हैं और कार्यालयों के भ्रष्ट जनों के सहयोग से लोगों का काम बनाते बिगड़ते रहते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं। जिससे पत्रकारिता जैसा निष्कलंक मिशन कमीशन में तब्दील हो गया है।
आज आवश्यक है अधिकारियों के सहयोग से व्याकप जन आभियान चलने की। जिससे ये तथाकथित पत्रकारों से जनता को निजात मिल सके।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख