February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लकड़ी तौल केंद्र बना, बलरामपुर चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र

विशेश्वरगंज/बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l गन्ना किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा गन्ना खरीद हेतु नजदीक में गन्ना क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है।
विकास क्षेत्र विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सरबदी में बलरामपुर चीनी मिल्स द्वारा अपना गन्ना क्रयकेंद्र स्थापित किया गया है। मंगलवार को इस क्रयकेंद्र पर विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों की एक बैठक आयोजित की गई थी।बैठक में किसानों को गन्ने की अधिक उपज लेने के उच्च कोटि वाली गन्ने की वैरायटी का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।

मीडिया की रियल्टी चेकिंग में गन्ने के कांटे पर सूखी लकड़ी से लोड एक ट्राली खड़ी मिली।प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि कांटे पर गन्ने के साथ साथ आसपास के लकड़ी ठेकेदारों की लकड़ी का भी तौल करके कांटा इंचार्ज अपनी ऊपर की कमाई भी करते है।जब तक लकड़ी की तौल होती है तब तक गन्ना किसान अपने गन्ने की तौल की प्रतीक्षा करते रहते है।