सादुल्लाहनगर ,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) रेहरा बाजार – सादुल्लाहनगर मार्ग स्थित विसम्भरपुर इटवा रजवाहा नहर गांव के पास दो बाइक सवारों की आमने- सामने टक्कर हो ग ई। दुर्घटना मे इट ईअब्दुल्ला के चपरतलवा गांव निवासी कल्लू पिता सदावृज उम्र 40 गम्भीर रूप से घायल हो गए व दूसरा बाइक सवार अनिल कुमार पिता ओम प्रकाश उम्र 28 परशुरामपुर मजरा भुयनिक भार को भी भारी चोट आई। सभी को समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्रथम उपचार के बाद दोनों को गोण्डा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि अनिल कुमार अपने रिस्तेदार सरायखास घर बाइक सवार घर लौट रहे थे। उधर कल्लू बाइक से अपने घर से बाजार अचलपुर चौधरी के निकल थे।रास्ते मे विसम्भरपुर के पास दोनों बाइकों में भिडंत हो गई। इससे दोनों लोग सडंक पर गिरकर घायल हो गए।सभी घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ केन्द्र से प्रथम उपचार कराकर गोण्डा के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर