Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबिजली विभाग ने किया महिलाओं और बच्चों का जीना दुश्वार

बिजली विभाग ने किया महिलाओं और बच्चों का जीना दुश्वार

कहीं सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले के अत्यधिक गांव में लो वोल्टेज और जर्जर तारों के सहारे चल रही विद्युत व्यवस्था। लोगों को घूम टहलकर रात गुजारनी पड़ती है, इससे महिलाओं और बच्चों का जीना दुश्वार हो गया है।
जिले के लगभग अत्यधिक गांव में लो वोल्टेज होने से लोग परेशान है। कुछ लाइनमैन का कहना है कि 11000 की जगह 9000 ही वोल्टेज आ रहा है जिससे काफी दिक्कतें आ रही है कभी-कभी यह वोल्टेज 10:30 हजार तक चला जाता है। अत्यधिक गांव के लोग परेशान होकर अनेक को बार कंप्लेंट कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है। गांव में जर्जर तार होने से आए दिन तार का टूट कर गिरना जारी रहता है, जिसके एवज में प्राइवेट लाइनमैन एक जगह तार जोड़ेगा 300 से ₹400 लेगा। विभागीय लाइनमैन को बुलाने पर वह आने को राजी नहीं है शिकायत एसडीओ से करो या जैसे करो कोई फर्क नहीं पड़ता आखिर जनता को परेशान क्यों किया जा रहा है, पिछले सरकारों में लाइट कुछ ही घंटे के लिए हो तो 100 से 500 वाट के बल्ब टनाटन प्रज्वलित होते थे।
अब तो 5 वाट का एलईडी वाला भी नहीं चल रहा है। बल्बो में केवल लाल रंग का एलिमेंट ही जलते दिख रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि इस विभाग में बैठे कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। जिससे सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था नहीं कर रहे हैं।
भागलपुर ब्लॉक के अत्यधिक गांव में विद्युत व्यवस्था डामाडोल है। भागलपुर ग्राम में ट्रांसफार्मर का जल जाना, तार टूट कर गिर जाना लगा रहता है। शांति मोहल्ला के निवासी सालों से परेशान है, लेकिन यह विभाग बार-बार कंप्लेंट करने के बाद भी लोगों की नहीं सुनता है। कई बार हेल्पलाइन पर लोगों ने अपनी दुर्दशा को सुनाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments