November 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तरकुलवा में छात्राओं के छेड़खानी के आरोपी धीरज व रितिक को पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

आजीवन लगड़ाते हुए चलेंगे आरोपी

सकल्प शर्मा के सकल्प से बेटियों में जगा सुरक्षा का भावना

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्राओं के साथ मनबढ़ प्रवृत्ति के बाइक सवारों ने जो कृत्य कारित किया था, उससे क्षेत्र वह परिजन जिनकी बेटियां पढ़ने जाती है वह भयभीत हो गए थे।पर देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के सकल्प ने पाँच टीम बना कर अपराध कारित करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी का विगुल फूक दिया था ,आज पुलिस ने अपराधीयो के भागने की सूचना पर घेराबंदी कर दिया जिससे बच निकलने का प्रयास में थे जिसपर पुलिस ने रोकने में गोली चलाई तो रितिक व धीरज के पैरों में गोली लगी। जिससे आजीवन लगड़ा कर अपराधियों को चलने का सर्टिफिकेट जारी हो गया।क्षेत्र के लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास जाग्रित हो गया क्षेत्र में निर्भयता कायम हो गई है। छेड़खानी को अंजाम देने के प्रयास में अपने बचाव में भाग रही लड़कियों की चीख पुकार सरकार के कानो में इस प्रकार गुजा की सरकार के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस ने आज जीवन भर पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं छोड़ा ।इस घटना से देवरिया जनपद की पुलिस ने यह संदेश दे दिया की अब बेटियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और करने वाले को जीवन भर पैरों पर चलने के लायक नहीं छोड़ा जाएगा। आज 6 अक्टूबर को लड़कियों को भयभीत कर छेड़खानी को अंजाम देने वाले लड़कों को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार कर लगड़ा कर दिया। गोली लगने के के बाद गिरफ्त में आये अपराधियों को देवरिया जिला अस्पताल लाया जहां पर इलाज शुरू हो गया है।