बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिवानकला चट्टी के समीप ई-रिक्शा और साइकिल की टक्कर में दो बालक गंभीर रूप से घायल। थाना क्षेत्र के सिवानकला निवासी मोहित 15 वर्ष पुत्र राधेश्याम और बादल 12 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अरुण एक ही साइकिल से गांव की तरफ जा रहे थे कि सिवानकला की तरफ से सिकंदरपुर की ओर आ रहे ई रिक्शा से उनकी साइकिल की टक्कर हुई, जिससे वे दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
तीन साल बाद भी कुर्सी पर जमे हैं सहायक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार
गुप्त नवरात्रि:नौवीं महाविद्या मातंगी देवी