
दो दिनों में 8 अध्यक्ष और 19 सदस्यों ने कर चुका है नामांकन
बीडीओ ने काउंटर का किया जांच
मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा में पैक्स चुनाव के दूसरे दिन दो अध्यक्ष और 9 सदस्यों ने पर्चा दाखिला किया है।प्रखंड परिसर में चल रहे नामांकन के दूसरे दिन रविवार होने के कारण अभियर्थियों का हुजूम नही देखा गया।वही सोमवार को नामांकन का अंतिम तिथि होने पर भारी संख्या में अभियर्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की बभनौली से अध्यक्ष पद के लिए परसिया खुर्द गांव के संतोष यादव की पत्नी इंद्रावती देवी और इंग्लिश के सुरेश चौधरी ने पर्चा दाखिला किया है।और सदस्य पद के लिए बभनौली पंचायत से 6 और इंग्लिश पंचायत से 3 अभियर्थियों ने पर्चा दाखिला किया है।
उन्होंने यह भी बताया की दो दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 8 तो सदस्य पद के लिए 19 अभियर्थियों ने पर्चा दाखिला कर चुका है।वही नामाकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। इसके साथ ही उन्होंने दो दो घंटे पर काउंटर की जांच कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा: भारतीय समुदाय से मिले, बिहार की विरासत को बताया विश्व की शान
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान
नवजागरण के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद जी युवा चेतना के प्रेरणास्रोत