September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महज दस के0 वी0 के विद्युत ट्रांसफार्मर पर दिए 56 उपभोक्ताओं को कनेक्शन : सप्लाई बाधित

मानक से अधिक कनेक्सन देने से नहीं मिल पा रही है वोल्टेज: एसडीओ बोले सीघ्र ही ट्रांसफार्मर के छमता की वृद्धि कर दी जाएगी

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विद्युत विभाग के आला अधिकारी एवं उप खण्ड कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी के अपने उपभोक्ता के प्रति उदासीनता का आलम यह है कि गजहड़वा विद्युत उपकेंद्र के रामपुर वैदवली ग्राम में एक ओर जहां 10 केवी के ट्रांसफार्मर पर मानक से अधिक करीब दो गुने से ज्यादा की संख्या में कनेक्शन आवंटित कर दिए गए हैं जिससे की उपभोक्ताओं को पूरी वोल्टेज की सप्लाई मिलना एक टेढ़ी खीर बन गई है। जबकि वहीं जनता का यह भी आरोप एवं कहना है कि अधिकारी जन फोन नहीं उठाते हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत के बीच ही लगातार लो वोल्टेज सप्लाई की जो शिकायत बनी हुई है। जो कि बामुस्किल ही मिल पा रही है। जबकि वहीं विभाग के द्वारा इस प्रकार से महज 10 केवी के ट्रांसफार्मर से छमता से विपरित जा कर करीब दोगुने की संख्या में महज ही दस के0 वी0 ट्रांसफार्मर से करीब कुल 56 ग्रामीण उपभक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दे दिए गए हैं। जिससे उपभोक्ता को सही वोल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई मिल पाना ना संभव है और ना ही मिल पा रहा है। वर्तमान समय में लो वोल्टेज मिलने की समस्या से जूझ रहे लोगों को जब एक मात्र जन समस्या उठाने एवं निराकरण कराने वाले राष्ट्र की परम्परा अखबार एवं भाटपार रानी के तहसील प्रतिनिधि बृजेश मिश्र से आशा भरी नजरों एवं उम्मीद से रामपुर वैदवली के ग्रामीणों द्वारा समस्या को बताया गया जो उन्हें लगातार जनता का समस्या उठाने एवं उसे परिणति तक ले जाने व हल कराए जाने /अंजाम तक पहुंचाने वाले समाज सेवी पत्रकार के रूप में जनता के बीच सुनने को मिला था जिनके खबरों पर अधिकारी जन के संज्ञान लेने तथा समस्या निस्तारण होने की जनता के बीच चर्चा सुन गांव के ही एक युवक द्वारा गांव के लोगों के लाचारी लो वोल्टेज पर आशा भरी उम्मीद के साथ अपनी बात बताई गई तब पत्रकार ने पूछा हम आप के लिए क्या कर सकते हैं। तब युवक ने बताया बजारों में लोग चर्चा कर रहे थे कि इस समस्या को पत्रकार बृजेश मिश्र के द्वारा उठाए जाने पर ही इसका समाधान संभव है। युवक के इस आशा को देखते हुए जब इस संदर्भ में एसडीओ मयंक अग्रवाल भाटपार रानी गज हड़वा विद्युत उप केन्द्र क्षेत्र के त्वरित एवं सहृदय समस्या निवारण करने वाले एसडीओ भाटपार रानी एवं सर्किल के जेई मिथिलेश कुमार से राष्ट्र की परम्परा अखबार प्रतिनिधि पत्रकार बृजेश मिश्र द्वारा जब दूरभाष पर वार्ता की तब दोनों ही अधिकारी जन के द्वारा क्षेत्र के इस वैदवली ग्राम के उपभोक्ताओं को अति शीघ्र ही ट्रांसफार्मर के छमता में वृद्धि कर समस्या से निजात दिलाए जाने की बात का सार्थक आश्वासन पत्रकार को दिया गया है।