Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारतीय खाद जा रही नेपाल, जिम्मेदार मूक दर्शक

भारतीय खाद जा रही नेपाल, जिम्मेदार मूक दर्शक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां थाना क्षेत्र में मौजूद खाद की दुकान करमहवां, रमगढवां रामनगर आदि जगहों के खाद की दुकानों से बाइक तस्कर प्रतिदिन सुबह शाम एक बाइक पर तीन से चार बोरी खाद बांधकर उसे कपड़े या बोरियों से ढककर खाद को नौतनवां नगर के गांधी चौक होते हुए तहसील गेट के सामने या पीछे मौजूद सड़क से बनैलिया माता मंदिर बाईपास के रास्ते सीमावर्ती गांव हरदी डाली खनुआं में सभी खाद को डंप करते हैं। वहां अनेकों पगडंडियों के रास्ते खाद को तस्कर नेपाल भेज रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि नौतनवां नगर में सबसे भीड़ भाड़ वाले गांधी चौक चौराहा जहां पुलिस बूथ भी बना है। और रेलवे अंडर पास के रास्ते गैस गोदाम होते हुए बैरिअहवां सुडी घाट के रास्ते भी खाद चावल गेहूं बरान सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी जमकर हो रही है। लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर उन पर नहीं पड़ रही है‌। कभी कभार जिम्मेदार महज खानापूर्ति हेतु तस्करी का समान पकड़ कर कोरम पूरा कर वाह-वाही लूटते रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments