
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विधानसभा पथरदेवा अंतर्गत ग्राम सभा चिऊरहा खास सेमरहा टोला पर आयोजित हनुमंत महायज्ञ मंच उद्घाटन करते हुए कमलेश पांडेय प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कहा कि हनुमान जी की गिनती प्रभु श्री राम माता जानकी भाई लक्ष्मण के सच्चे भक्त के रूप में होती है। हनुमान जी बहुत ही बलशाली और दयालु प्रवृत्ति के है लेकिन उनके अंदर कोई अभिमान नहीं था।वे अपने स्वामी प्रभु श्री राम की मदद के लिए माता- सीता की खोज में लंका पुरी तक जाकर किया।और रावण मेघनाथ कुंभकरण जैसे बलशाली को परास्त कर सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया l
श्री पांडे ने कहा कि हम सभी को परम भक्त हनुमान जी से सीख लेनी चाहिए।हनुमान जी का देवत्व है पूजनीय और जीवन चरित्र अनुकरणीय है।उनके आदर्श को जीवन में उतारना चाहिए, तभी जाकर हमारा देश हमारा समाज हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता आगे बढ़ पाएगी l
इस अवसर पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष विजय चौहान, ग्राम प्रधान रामकेश्वर चौधरी, पूर्व प्रधान मुकेश यादव,त्रियुगी पटेल,रामयादि पटेल,क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता,शैलेश्वर पटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम विचारे कनौजिया,ग्राम प्रधान गण धर्मेंद्र सिंह, अलियास अंसारी,परशुराम प्रताप सिंह,यशवंत यादव,श्रवण यादव ,गोली चौहान,यज्ञ आचार्य प्रवीण द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार