सादुल्लानगर /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।अमिना कान्वेंट स्कूल कमरपुर सादुल्लानगर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजेंद्र प्रसाद की जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।स्कूल में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीरों का माल्यार्पण कर पुण्य आत्माओ को श्रद्धांजलि दी गई। सभी अध्यापक अध्यापको ने मिलकर राष्ट्रगान में भाग लिया। जिससे संपूर्ण वातावरण शराबोर हो गया ।स्कूल के प्रबंधक शब्बू रजा ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने खो खो, स्पून रेस, कबड्डी ,म्यूजिकल चेयर,भाषण, नाटक, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बापू के आदर्शों और उनके सत्य और अहिंसा के संदेश को प्रस्तुत किया। स्कूल प्रबंधक प्रबंधक शब्बू रजा ने गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। उसके बाद विजेता बच्चे को जिसमें शबा,आतिका, आफरीन,दीपिका, नंदिनी, काब अहमद,रज्जाक,सूर्य प्रताप,विजय, दुर्गेश ,आलम, मोनिस, अयान ,ईशाल, हस्साम,हसन, जुवेरिया, को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर फसीउल्लाह,एसपी यादव,निहाल अख्तर,विजय,पूनम मिश्रा ,पूर्णिमा मिश्रा,जीनत,नमरा तौसीफ,शगुफ़्ता,रचना,इमरान, जमील अहमद,अताउल्लाह उपस्थित रहे।।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया