October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद के शिक्षक भवन पर शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू०मा०) शिक्षक संघ देवरिया की एक आवश्यक बैठक बीआरसी / शिक्षक भवन देवरिया में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता व मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री अशरफ अली की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें समस्त ब्लाक के अध्यक्ष /मंत्री कोषाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक अपने एजेंडे के तहत हुई है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि, शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित।शिक्षक सम्मान समारोह की समीक्षा की गई। अमान्य विद्यालय/मान्यता विहीन विद्यालय को अविलम्ब बन्द कराए जाने। नए विद्यालयों की मान्यता मानक विहीन न दिए जाने 50 से कम नामांकन वाले विद्यालय को मर्ज कर/बन्द न किया जाने सहित विभाग से उन विद्यालयों पर अध्यापक नियुक्त करने, नामांकन बढ़ाने पर जोर दिए जाने की बात कही गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालयों द्वारा अभिभावक सम्पर्क स्थापित कर नामांकन बढ़ाये जाय। अधिक से अधिक उपस्थिति पर बल दिया गया। शासकीय कर्मचारियों के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में नामांकित किए जाय व विद्यालयों में प्रत्येक दिन साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी को कार्य करने हेतू निर्देशित करने पर विचार रखा गया। जिलामंत्री नन्द मल ने कहा कि इस सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु आप सभी की अहम भूमिका रही। खेल कुद प्रतियोगिता पर चर्चा किया गया। एवं जनपद में रिक्त पड़े पद को पूरा करने पर विचार विमर्श किया गया। मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के देयकों का भुगतान अ–विलम्व किया जाय। कतिपय ब्लाकों से संज्ञान में आया है कि एनपीएस में नाम जन्मतिथि आदि गलत अंकित है, उसे वित्त एवं लेखाधिकारी
कार्यालय को प्रत्यावेदन / सुधार हेतु प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराए जाय जिससे कि सुधार किया जाए। मण्डल महामंत्री अशरफ अली ने कहा कि 50 से कम नामांकन वाले विद्यालय के प्रति शासन की मंशा स्पष्ट नहीं है। विद्यालयों को कदापि बंद न किया जाय। उन्हें संचालन हेतु अभिभावक सम्पर्क कर नामांकन पर जोर दिया गया। जिला कोषाध्यक्ष डा० हेमन्त शुक्ल ने कार्यक्रम पर चर्चा करते हुये कहा कि समारोह को सफलतम रूप देने में अध्यापकों की भूमिका सराहनीय रही है।बैठक में नरेन्द्र सिंह कृपा नारायण सिंह, इंद्रसेन गुप्ता आफताब आलम, मनोहर सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, अमरनाथ प्रसाद, ईश्वर चन्द, नवनाथ मौर्या, अशोक कुमार, दीनदयाल कुशवाहा, रसीद अहमद, श्रीनिवास मिश्र, ऋषिकेश सिंह, बृजेश राय, रणजीत मल्ल, रामनिवास सिंह, नसीम अहमद सहित समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष/ मंत्री / कोषाध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।