
कैंम्पियरगंज (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र के मोहनाग बाजार में उज्जवल ट्रेडर्स विल्डिंग मैटेरियल का उद्घाटन भरोहिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह व योगी सेवक अमित सिह मोनू द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान उद्धघाटन के बाद उपस्थित लोगो को योगी सेवक अमित सिंह मोनू ने बताया कि एक छत के नीचे घर निर्माण के सभी सामान मिल जायेंगे।इस दौरान ,उदभान पासवान, धर्मनाथ यादव, अनिल यादव ,घन्श्याम यादव,श्यामनाथ यादव,जैकी पासवान, कमलेश यादव, धर्मनाथ यादव,सुनील यादव,रामनोकर यादव,मनोज जयसवाल,शत्रुधन,अभिम्न्नू यादव,सुरेन्द्र ,अप्पू यादवसहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश